
इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इतनी तारीख तक कर सकेंगे आवेदन





इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इतनी तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
बीकानेर। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि गुरुवार देर रात 19 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर तक कर दी गई। यात्रा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए विभाग ने आदेश जारी किए। विभागीय आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि योजना के तहत काठमांडू (नेपाल) स्थित पशुपतिनाथ मंदिर सहित देश के करीब 16 तीर्थों के भ्रमण के लिए प्रदेश के 60 से अधिक आयु के बुजुर्गों से आवेदन मांगे थे। इनमें ट्रेन-हवाई मार्ग से कराई जाने वाले यात्रा के लिए शुक्रवार शाम तक करीब 80 हजार से अधिक आवेदन हुए हैं, जिनमें 1,34,552 वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक हैं। योजना के तहत छह हजार बुजुर्गों को हवाई मार्ग से पशुपतिनाथ मंदिर और 30 हजार बुजुर्गों को रेल मार्ग से विभिन्न तीर्थों के दर्शन कराया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए चार सितंबर से शुरू हुए आवेदनों में 20 सितंबर तक करीब 60 हजार से अधिक की पहली प्राथमिकता पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शनों की है।
विभागीय अधिकारियों का दावा है कि योजना शुरू होने के बाद से यह संख्या सबसे अधिक है। दिवाली के बाद ही बुजुर्गों को हवाई जहाज से काठमांडू ले जाया जाएगा। बीकानेर में 4600 और चूरू से 2321 बुजुर्गों ने किया आवेदन तीर्थ यात्रा योजना में बीकानेर से 20 सितंबर की शाम तक करीब 4600 और चूरू से 2321 बुजुर्गों ने आवेदन किया है। देवस्थान विभाग बीकानेर के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने यात्रा के सफल संचालन के लिए बीकानेर के लिए श्वेता चौधरी और चूरू के लिए सुनीता मेहरा को प्रभारी बनाया गया है। कार्यालय में संभागस्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में कार्मिक महेशकुमार शर्मा, रितेशश्रीमाली, गोपाल आचार्य, अनुसुइया शर्मा और कंप्यूटर ऑपरेटर कल्पिश शर्मा की ड्यटी लगी है। (9928178898) से जानकारी ली जा सकती है।
रेल मार्गों से इन तीर्थों की होगी यात्रा
रामेश्वरम्-मदुरै, जगन्नाथपुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन-बरसाना , समेदशिखर-पावापुरी-बै द्यनाथ धाम, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त् र्यंबकेश्वर(नासिक), गंगासागर (कोलकाता), कामाया (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध ्या, मथुरा-अयोध्या, बिहार शरीफ, वेलकानी चर्च (तमिलनाडु)। पशुपतिनाथ की यात्रा प्लेन से होगी देवस्थान विभाग नेपाल के काठमांड़ू स्थित पशुपति नाथ महादेव की यात्रा हवाई जहाज से करवाएगा। 6000 बुजुर्गों को काठमांड़ू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर ले जाया जाएगा।

