दिवाली से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा! डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

दिवाली से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा! डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

दिवाली से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा! डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अगले दो माह लगातार फील्ड में मॉनिटरिंग कर बारिश से टूटी सड़कों को दिवाली से पहले सही करवाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को निर्माण भवन में आयोजित विभाग की समीक्षा बैठक में दिया कुमारी ने कहा कि मुख्य अभियंता सात-सात दिन लगातार फील्ड में रहकर सड़क कार्यों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। ऐसी व्यवस्था की जाए की सड़क बनाने वाला ठेकेदार ही गारंटी अवधि में सड़क खराब होने पर अनिवार्य रूप से सड़क को सुधारे। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान पीडब्ल्यूडी सेवा ऐप लॉन्च किया। यह ऐप प्रदेश की सड़कों की गुणवत्ता सुधार एवं उसको बरकरार रखने में मजबूत निरीक्षण प्रणाली विकसित करेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |