
राजस्थान हाईकोर्ट को मिल सकते हैं सात नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को भेजी सिफारिश






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान हाई कोर्ट को जल्द सात नए जज मिल सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाई कोर्ट के लिए वकील कोटे से सात नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। अब केंद्र सरकार से अप्रूवल के बाद यह नाम राष्ट्रपति को भेजे जाएंगे। राष्ट्रपति के यहां से नियुक्ति वारंट जारी होने के बाद राजस्थान हाई कोर्ट को यह सात नए जज मिल जाएंगे
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जोधपुर हाई कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले चार अधिवक्ता और जयपुर हाई कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले तीन अधिवक्ताओं के नाम की सिफारिश की है। जोधपुर से अधिवक्ता सुनील बेनीवाल, अधिवक्ता मुकेश राजपुरोहित, अधिवक्ता संदीप शाह और अधिवक्ता बलजिंदर सिंह संधू के नाम की सिफारिश की गई है। इसी तरह से जयपुर से अधिवक्ता आनंद शर्मा, अधिवक्ता संदीप तनेजा और अधिवक्ता शीतल मिर्धा के नाम की सिफारिश की गई है। इनमें संदीप शाह और सुनील बेनीवाल 2019 में एएजी रहे हैं। वहीं साल 2020 में एडवोकेट मुकेश राजपुरोहित केंद्र सरकार के सहायक सॉलिसिटर जनरल राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में नियुक्त किए गए थे। बलजिंदर सिंह सांदू बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के वाइस चेयरमैन हैं।


