
राजस्थान: कई जिलों में 4 दिन तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी






बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का असर राजस्थान पर नहीं पड़ा, पर बंगाल की खाड़ी में बने नए लो प्रेशर सिस्टम का प्रभाव जरूर देखने को मिल सकता है। इस नए सिस्टम चक्रवात में तब्दील हो सकता है। इसकी वजह से राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र में मौसम बदलेगा। जयपुर मौसम विभाग ने अगले 4 दिन भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर, बीकानेर संभाग के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश का दौर बना रहेगा।
यहां हुई बारिश
जयपुर मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज हुई है। डूंगरपुर के वेंजा में सबसे अधिक 104MM (4 इंच) बरसात हुई। इसके अलावा दमबोला में 80MM, गलियाकोट में 36, सागवाड़ा में 31, बांसवाड़ा में 75MM, गढ़ी में 68, बागीडेरा में 62, केसरपुरा में 52, बूंदी जिले के नैनवां में 44, हिंडौली में 34, जैसलमेर में 50, सिरोही के आबूरोड में 46 और उदयपुर के मावली में 25MM, बीकानेर 25MM बारिश दर्ज हुई है।
इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी
जयपुर मौसम विभाग ने 29 सितंबर को डूंगरपुर, झालावाड़, बीकानेर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर, सिरोही, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ जिलों में कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह, 30 सितंबर को झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर और उदयपुर में एक-दो स्थानों हल्की बारिश हो सकती है। 1 अक्टूबर को भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, सवाईमाधोपुर और उदयपुर में और 2 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा में हल्की बारिश की संभावना है।


