राजस्थान भर्ती परीक्षाओं को लेकर आया अब यह फैसला, अब अभ्यर्थियो को दूसरे शहर में रात नहीं बितानी पड़ेगी

राजस्थान भर्ती परीक्षाओं को लेकर आया अब यह फैसला, अब अभ्यर्थियो को दूसरे शहर में रात नहीं बितानी पड़ेगी

राजस्थान भर्ती परीक्षाओं को लेकर आया अब यह फैसला, अब अभ्यर्थियो को दूसरे शहर में रात नहीं बितानी पड़ेगी
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों की समस्याओं को कम करने के लिए कई बदलाव किए हैं। कैंडिडेट का परीक्षा केंद्र की गूगल लोकेशन और मुख्य दरवाजे की फोटो उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसके अलावा परीक्षा के समय में भी बदलाव किया गया है। अब सुबह 9 बजे के बजाय 11 बजे परीक्षा आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- बोर्ड द्वारा आयोजित पिछली भर्ती परीक्षा में कई बार इस तरह के मामले सामने आए हैं।
जहां अभ्यर्थी गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए। वहीं, काफी अभ्यर्थियों को आखिरी वक्त तक परीक्षा केंद्र का सही पता नहीं चल पाता है। इस समस्या का अध्ययन करने के बाद हमने इसके समाधान का फैसला किया है।
लंबे वक्त से एक सर्वे किया जा रहा था
इसके लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की टीम पिछले लंबे वक्त से एक सर्वे किया जा रहा था। जो 50त्न तक पूरा हो गया है। ऐसे में बोर्ड भविष्य में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र की लोकेशन, परीक्षा केंद्र के मुख्य दरवाजे की फोटो भी उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि उन्हें किसी भी तरह की गफलत या असमंजस की स्थिति से परेशान न होना पड़े।
जयपुर से शुरू किया जाएगा
आलोक राज ने बताया- बोर्ड की ओर से 2 नवंबर को आयोजित होने वाली ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा से इसकी शुरुआत की जाएगी। पहले फेज में जयपुर और प्रदेश के कुछ जिलों में इसे शुरू किया जाएगा। जल्द ही प्रदेशभर में इसे लागू कर दिया जाएगा।
समय में बदलाव होगा
आलोक राज ने बताया- बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा के समय को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई गई थी। क्योंकि सुबह की परीक्षा का वक्त होने की वजह से काफी अभ्यर्थी निर्धारित वक्त पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाए थे।
काफी अभ्यर्थियों को दूसरे शहर में रात बितानी पड़ती थी। ऐसे में बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा के समय में भी परिवर्तन किया जा रहा है। इसके बाद अब सुबह 9 बजे के स्थान पर 11 बजे भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
ताकि अभ्यर्थी आसानी से परीक्षा केंद्र पहुंच सके। इसके साथ ही उन्हें दूसरे शहर में रात नहीं बितानी पड़े। इसकी शुरुआत भी ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा से की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |