राजस्थान / मेलों, पार्क व स्विमिंग पूल्स को लेकर जारी हुई गाइडलाइन

राजस्थान / मेलों, पार्क व स्विमिंग पूल्स को लेकर जारी हुई गाइडलाइन

जयपुर: गहलोत सरकार ने अनलॉक-5 को लेकर नई गाडइलाइन जारी की गई हैं. नई गाइडलाइन में राजस्थान में कांवड़ यात्रा पर रोक रहेगी. समस्त धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा. गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने आदेश जारी किए हैं. बता दें कि नई गाइडलाइन के मुताबिक कावड़ यात्रा समेत सभी धार्मिक यात्राओं, जुलूस एवं मेले में जाने की अनुमति नहीं होगी. ईद उल जुहा पर एकत्रित होकर इबादत करने की अनुमति नहीं होगी. गृह विभाग की गाइड लाइन के अनुसार स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा सार्वजनिक उद्यान सुबह 5:00 से शाम 4:00 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की प्रथम डोज लगा ली है. उन्हें शाम 4:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक सार्वजनिक उद्यान में जाने की अनुमति होगी.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |