राजस्थान ग्रेड-फोर्थ भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, दिसंबर में आएगा रिजल्ट

राजस्थान ग्रेड-फोर्थ भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, दिसंबर में आएगा रिजल्ट

राजस्थान ग्रेड-फोर्थ भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, दिसंबर में आएगा रिजल्ट

खुलासा न्यूज़। राजस्थान के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। दीपावली के बाद बोर्ड सवालों पर आपत्तियां आमंत्रित करेगा, जिनका समाधान होने के बाद दिसंबर 2025 तक फाइनल रिजल्ट जारी करने की तैयारी है।

6 पारियों की परीक्षा, दिसंबर में मिलेगा परिणाम
बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि ग्रेड-फोर्थ परीक्षा की सभी छह पारियों की आंसर-की जारी कर दी गई है। “अब आपत्तियों की सुनवाई के बाद नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के तहत फाइनल आंसर-की और रिजल्ट दिसंबर में जारी करेंगे, ताकि अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति मिल सके,” उन्होंने कहा।

यह भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक छह पारियों में आयोजित हुई थी।
राजस्थान में 53,749 पदों के लिए 24.75 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 21.17 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास थी, लेकिन लगभग 75% उम्मीदवार ओवर क्वालिफाइड हैं।
इनमें B.Tech, B.Com, BBA, MBA, MSc जैसी डिग्री वाले अभ्यर्थी शामिल हैं।

ऐसे देखें आंसर-की
आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर संबंधित परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सब्मिट करें।
आपकी आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |