इतनी तारीख को बीकानेर आएंगे राज्यपाल, यह रहेगा कार्यक्रम

इतनी तारीख को बीकानेर आएंगे राज्यपाल, यह रहेगा कार्यक्रम

इतनी तारीख को बीकानेर आएंगे राज्यपाल, यह रहेगा कार्यक्रम

बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी सांचू पर बुधवार को राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े प्रस्तावित दौरे को लेकर पहुंचेंगे व जवानों से रूबरू होकर बैठक करेंगे। इसके बाद बज्जू उपखंड के गोडू गांव में आमजन से रूबरू होंगे। इसको लेकर सोमवार को प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र व रास्ते का निरीक्षण किया। राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे को लेकर सोमवार को बज्जू उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार, जिला परिषद अधिकारी सोहनलाल जाट व कोलायत सीओ संग्राम सिंह ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व राज्यपाल के रूट चार्ट का प्रारंभिक निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल बागड़े का बुधवार को सीमावर्ती क्षेत्र का प्रस्तावित दौरा रहेगा। इसको लेकर गोडू ग्राम पंचायत भवन, सीएचसी तथा स्कूल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

राज्यपाल बुधवार को जयपुर से सीमा की सांचू पोस्ट के हेलीपेड पर उतरेंगे। यहां सीमा चौकियों का अवलोकन करेंगे तथा बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर का भोजन बीएसएफ के जवानों साथ करने के बाद सड़क के रास्ते गोडू पहुचेंगे। दोपहर 1.30 बजे गोडू में ग्राम पंचायत के कार्यों को देखेंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत के लाभार्थियों से मिलेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |