कोरोना को लेकर राजस्थान सरकार ने अचानक लिया बड़ा फैसला

कोरोना को लेकर राजस्थान सरकार ने अचानक लिया बड़ा फैसला

जयपुर। करोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राजस्थान सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है. होली एवं शब-ए-बारात पर 28 व 29 मार्च को सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. सरकार ने कहा है कि घर में ही रहकर होली और शब-ए-बारात का आयोजन करें. सरकार के आदेश के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक ग्राउंड्स, पब्लिक पार्क, बाजार एवं धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक रहेगी. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि 21 मार्च को जारी कोरोना गाइडलाइंस में होली का त्यौहार घरों में आयोजित करने की आमजन से अपील की गई थी. देश के अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में भी कोरोना कि दूसरी लहर के संक्रमण के फैलाव में वृद्धि को रोकने के लिए होली एवं शब-ए-बारात के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने भी यह महत्वपूर्ण फैसला किया है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |