Gold Silver

राजस्थान सरकार ने दिया महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ाया गया DA

राजस्थान सरकार ने दिया महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ाया गया DA

खुलासा न्यूज़। वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक बार फिर भजनलाल सरकार ने हजारों कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा दिया है. जहां महंगाई की वजह से लोग परेशान हैं, वहीं सरकार ने हजारों कर्मचारियों और पेंशनधारियों को राहत दी है. सीएम भजनलाल शर्मा ने हजारों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में दूसरी ओर महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. हालांकि यह फैसला उन कर्मचारियों और पेंशनर्स पर लागू होगा जो 5वें और 6ठे वेतनमान के तहत आते हैं.

पिछली बार 1 अप्रैल को हुआ था ऐलान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछली बार वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में 1 अप्रैल को 2 प्रतिशत डीए बढ़ाने का ऐलान किया था. जो 1 जनवरी 2025 से लागू हुआ था. हालांकि सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी थी. लेकिन इस बार 5वें और छठे वेतनमान के तहत डीए बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है.

11 प्रतिशत और 6 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी

राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 1 जनवरी 2025 से 5वें वेतनमान में आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11% की वृद्धि के साथ 455% से बढ़ाकर 466% कर दिया गया है. वहीं 6ठे वेतनमान के तहत आने वाले कर्मियों के भत्ते में 6% की बढ़ोतरी की गई है, जिससे उनका महंगाई भत्ता अब 246% से बढ़कर 252% हो गया है.

यह निर्णय उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा वित्त विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदन देने के बाद लिया गया. सरकार का यह कदम राज्य के हजारों कर्मचारियों और पेंशनर्स के आर्थिक बोझ को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

 

 

बता दें, सरकारी कर्मचारियों का डीए साल में दो बार बढ़ता है. जनवरी और जुलाई के आधार पर डीए बढ़ाया जाता है. अक्सर सरकार डीए की घोषणा मार्च और अक्टूबर में करती आई है. इसमें बकाया राशि जीपीएफ में जमा हो जाती है. अगले महीने से डीए की बढ़ी राशि सैलरी में जमा होती है.

Join Whatsapp 26