राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदला, पीएम के सामने सीएम भजनलाल ने की घोषणा

राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदला, पीएम के सामने सीएम भजनलाल ने की घोषणा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पुरानी योजना में कई खामियां थीं। योजना का नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना रखा गया है। पीएम मोदी तीन दिवसीय जयपुर दौरे के पहले दिन भाजपा विधायकों, मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। इस बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंची हैं। इससे कई तरह की सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं।

पीएम विधायकों-पदाधिकारियों के साथ डिनर भी करेंगे। डिनर में श्रीअन्न (मोटे अनाज) से बनी डिशेज को भी शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में बैठक ले रहे हैं। मोदी शाम 6 से रात 9 बजे तक बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में रहेंगे। रात को राजभवन में रुकेंगे। शनिवार को वे राजस्थान इंटरनेशल सेंटर में चल रही डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |