
राजस्थान/ गिरोह का भंडाफोड़, ब्लूटूथ और प्रवेश पत्र पर फोटो हटाकर नकल कराने का प्रयास, धरे गए 11 लोग





सीकर : प्रदेश के सीकर जिले में नीट भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर नकल कराने वाले गिरोह का सीकर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. सीकर पुलिस ने नकल गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह ब्लूटूथ और प्रवेश पत्र पर फोटो हटाकर नकल कराने का प्रयास कर रहे थे. तभी पुलिस ने इन लोगों को पकड़ लिया.
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सीकर पुलिस को गोपनीय सूचना एसओजी से तीन-चार दिन पहले मिली थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर के मानसरोवर से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार में रमेश बिश्नोई, दिनेश जाखड़ के पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी छात्र बीएएमएस के हैं. इनसे पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है. इनसे काफी खुलासे होने की भी संभावनाएं है. एसओजी को लंबे वक्त से नीट परीक्षा में नकल की सूचना मिल रही थी.
लाखों रुपए के लेनदेन और खाली चेक भी सीकर पुलिस ने जब्त किए हैं. इसी के साथ ब्लूटूथ भी पुलिस ने जब्त किए हैं. यह ब्लूटूथ लगाए जाने वाले मास्क में फिट किए हुए थे. पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है सीकर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम रखता है और इस गिरोह की गिरफ्तारी के बाद अब बड़ा हड़कंप मचा है .


