
राजस्थान : जयपुर में फल-सब्जी बेचने वाले चार लोग कोरोना पॉजिटिव, आप भी हो जाइए सावधान
















खुलासा न्यूज़, जयपुर। कोरोना का नया एपिसेंटर सांगानेर का खोखावास बन गया है। इस जगह से अब तक दस लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। शनिवार को सांगानेर बाजार से चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। सांगानेर बाजार में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पॉजिटिव की सूचना के बाद पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सेनेटाइल कर सील किया। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चारों पॉजिटिव खटीकों की ढाल और आस-पास के हैं। चारों सब्जी और फल बेचने का काम करते हैं। इन पॉजिटिव के सम्पर्क में आने वाले करीब 108 लोगों को क्वॉरंटीन के लिए मणिपाल यूनिवर्सिटी और जेइसीआरसी भेजा गया।
संकट के दौर में खुलासा न्यूज़ शहरवासियों से अपील करता है कि अभी भी सजग, सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। सरकार व प्रशासन के हर एक नियमों की पालना करने से ही कोरोना को हरा पाएंगे।
रैंडम सैम्पल में से आए चार पॉजिटिव
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले सांगानेर मुख्य बाजार में खटीकों की ढाल, मुख्य बाजार समेत सांगानेर में फल-सब्जी की दुकानों, ठेलों, स्ट्रीट वेंडर्स, डेयरी बूथ, दूध विक्रेता, किराना एवं राशन दुकानदार आदि से 80 लोगों के गले के स्वाब के नमूने लिए गए। इन सभी की जांच रिपोर्ट शनिवार सुबह आ गई, जिनमें चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाया गया।


