राजस्थान : कार चालक की झपकी ने ली चार जान, बीमार बहन से मिलने गए थे

राजस्थान : कार चालक की झपकी ने ली चार जान, बीमार बहन से मिलने गए थे

जयपुर। रमजान के पाक महीने का आखिरी जुम्मा, मौहल्ले में खुशियां अपार थी और आने वाली ईद की तैयारियां कर रहे थे। लेकिन शुक्रवार सुबह हादसे की एक खबर से सन्नाटा पसर गया। आंखें नम थी, क्योंकि एक ही परिवार की चार जिंदगियां उनके बीच नहीं रही। भरतपुर के लखनपुर इलाके में शुक्रवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई, वो झोटवाड़ा स्थित मणिहारों के मौहल्ले के रहने वाले थे। दुर्घटना सम्भवत: कार चालक को झपकी आने से हुई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिता-पुत्र के सिर धड़ से अलग हो गए।< तीन दिन पहले ही तो वो आगरा गए थे, किसे पता था वो लौट नहीं पाएंगे। इस हादसे में अब्दुल गनी, उनकी पत्नी शकीला, बेटा शहजाद और भाभी सलमा की मौत हो गई। शुक्रवार शाम करीब छह बजे मृतकों के शव मौहल्ले में पहुंचे तो हर किसी की आंखें नम थी, वक्त ठहर सा गया। रिश्तेदारों ने बताया कि तीन दिन पहले ही आगरा में बीमार बहन से मिलने गनी अपने परिवार के साथ गया था। बहन की तबीयत ठीक होने के बाद वह जयपुर के लिए लौट रहे थे। उसी दौरान सुबह करीब छह बजे हादसा हो गया। पता चला कि आगे चल रहे ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |