राजस्थानः दौसा के पूर्व एसपी मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, जबरन वसूली का आरोप  

राजस्थानः दौसा के पूर्व एसपी मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, जबरन वसूली का आरोप  

“राजस्थान के दौसा में तैनात रहे पूर्व पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी की वजह एक कंपनी से जबरन पैसा वसूली बताया जा रहा है. उनके साथ ही एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जिसे दलाल बताया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक दौसा जिले के पुलिस कप्तान रह चुके अधिकारी मनीष अग्रवाल खुद जबरन वसूली और रिश्वतखोरी के मामले में फंस गए. एंटी करप्शन ब्यूरो ने पुलिस अधिकारी मनीष को जयपुर से गिरफ़्तार कर लिया. एसीबी की टीम ने मनीष अग्रवाल के साथ नीरज नामक एक दलाल को भी गिरफ़्तार किया है. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने मिलकर सड़क बनाने वाली एक कंपनी से ज़बरन पैसा वसूल किया है. अब इन दोनों से पूछताछ किए जाने की तैयारी है.देखेंः आज तक Live TVबता दें कि नवंबर 2020 में जैसलमेर में एक रिटायर्ड आरएएस अधिकारी को बाड़मेर में 5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. अधिकारी के साथ ही एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया था. सेवानिवृत्त आरएएस को भूतपूर्व सैनिकों तथा पौन्ग विस्थापितों को आवंटित की जानेवाली जमीनों में दलाल के माध्यम से 5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था. इसी तरह से फरवरी 2020 में राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो ने परिवहन विभाग के 8 अधिकारियों और 7 दलालों को गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई में करीब डेढ़ करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे. हालांकि इस परिवहन मंत्री ने एंटी करप्शन ब्यूरो पर ही सवाल उठा दिए थे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |