
राजस्थान निर्यात पुरस्कार योजना आवेदन की अंतिम तिथि में हुई बढ़ोतरी






बीकानेर. कार्यालय आयुक्त उद्योग वाणिज्य जयपुर से जारी सूचना के आधार पर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि राज्य के उत्कृष्ट निर्यातकों को उनकी एक्सपोर्ट परफोरमेंस के आधार पर चयनित कर पुरस्कृत करने के उद्देश्य से राजस्थान निर्यात पुरस्कार योजना 2019 के अनतर्गत वित्तीय वर्ष 2020.21 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई थी जिसे निर्देशानुसार 15 जुलाई 2022 तक बढा दिया गया है। 15 जुलाई 2022 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा द्य बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा अपनी सदस्य इकाइयों को ई मेल द्वारा इस योजना हेतु अधिकाधिक आवेदन हेतु सूचित भी किया गया है।


