लॉकर मालिकों की लिस्ट लेकर लौटी ईडी, 50 से ज्यादा हाई प्रोफाइल लोगों के नाम

लॉकर मालिकों की लिस्ट लेकर लौटी ईडी, 50 से ज्यादा हाई प्रोफाइल लोगों के नाम

लॉकर मालिकों की लिस्ट लेकर लौटी ईडी, 50 से ज्यादा हाई प्रोफाइल लोगों के नाम

जयपुर। गणपति प्लाजा के प्राइवेट लॉकर्स पर चल रहे सर्च आपरेशन में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लॉकर मालिकों की लिस्ट लेकर रवाना हुई। इसमें शहर के पचास से अधिक हाई प्रोफाइल लोगों के नाम शामिल हैं। ईडी ने यहां के सीसीटीवी फुटेज भी लिए हैं। ताकि यह खुलासा हो सके कि किसी ने छद्म नाम से तो लॉकर नहीं खोल रखा है। कार्रवाई में ईडी के साथ आयकर विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। कुछ लॉकर्स उनके मालिकों के सामने खुलवाने की सूचना है, हालांकि ईडी ने लॉकर्स के आपरेट करने की बात से इनकार किया है। ईडी पिछले छह माह से राज्य में काफी सक्रिय है। ईडी पेपर लीक मामले में हुए लेन-देन की प्रक्रिया के तार से तार जोड़ रही है। अभी तक इस मामले में जितनी भी जप्ती हुई है, उसमें ज्यादातर गोल्ड बार्स का मिलना ईडी के लिए भी पहेली बना हुआ है। दरअसल इस घोटाले में कैश की जगह सोने के लेन-देन का ज्यादा अंदेशा है। गणपति प्लाजा स्थित रोयरा सेफ्टी वाॅल्ट एक प्राइवेट लॉकर फैसिलिटी है। इस तरह की जयपुर में करीब 50 लॉकर फैसिलिटी हैं, जो एग्रीमेंट के तहत सेफ वॉल्ट मुहैया कराती है। रोयरा सेफ्टी वाल्ट में कुल 1100 लॉकर हैं, जिनमें 500 खाली हैं। ईडी सूत्रों की मानें तो यहां ज्यादातर हाई प्रोफाइल के लोगों के अकाउंट हैं।

Join Whatsapp 26