राजस्थान के पुलिस महानिदेशक का रेप के मामले में आया चौकाने वाला बयान

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक का रेप के मामले में आया चौकाने वाला बयान

जयपुर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह यादव ने रेप के बढ़ते मामलों को लेकर चौंकाने वाला और अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि एक नया ट्रेंड देख जा रहा है कि पब्लिक डिस्प्यूट और आपसी झगड़े को सेट करने के लिए भी झूठे रेप केस किये जा रहे हैं. इसके लिए लोगों को समझाना होगा कि एक झूठे केस की वजह से सही केस भी प्रभावित होते हैं.
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात पर भी फोकस करने की है कि किस तरह से बच्चों को शिक्षित किया जाए. लड़कियों में कांफिडेंस बिल्ड अप हो और उनको समझाया जाए कि वे किस तरह अपने साथ होने वाली दुर्घटनाओं बच सकती हैं. अगर उन्हें मदद की आवश्यकता पड़े तो किसको एप्रोच कर सकती हैं. डीजीपी यादव ने इस बात पर भी चिंता जताई कि बीते कुछ सालों में हिंसक अपराध बढ़े हैं. उन्होंने इसके बहुत से कारण गिनाये हैं. राजस्‍थान के डीजीपी ने बेरोजगारी, युवाओं की बढ़ती संख्‍या और इंटरनेट को हिंसक अपराध के लिए जिम्‍मेदार ठहराया है. उन्‍होंने कहा कि इंटरनेट पर उपलब्‍ध सामग्री से बच्‍चे बहुत प्रेरणा ले रहे हैं.
…और इस तरह बच्‍चे आगे निकल जाते हैं
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने कहा कि कानून तो कहता है कि 18 साल से कम के बच्चे आपसी संबंध नहीं बना सकते हैं. ये अपराध होता है, लेकिन बच्चे उत्सुकतावश मित्रता करते हैं और आगे भी निकल जाते हैं. ये केसेज भी काफी हो गए हैं. यादव ने कहा कि लड़कों और उनके परिवार को समझाया जाए. शिक्षा दी जाए कि बच्चों के आचरण को कैसे शुरू से ही नियंत्रण में किया जाए.
राजस्‍थान में बढ़े रेप के मामलं
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में रेप केसेज के मामले राजस्थान में भी बेहताश बढ़े हैं. उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. वहीं राजस्थान में भी पिछले दिनों जयपुर, अजमेर, बारां और सीकर में रेप केस के मामले सामने आये हैं. इनको लेकर भी यहां राजनीति का पारा गरमाया हुआ है. नेताओं में इन मामलों को लेकर ट्वीटर वार चल रहा है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |