
नशा खरीदने को पैसे नहीं दिए, युवक ने हथौड़े से पिता और दादा का सिर फोड़ा





नशा खरीदने को पैसे नहीं दिए, युवक ने हथौड़े से पिता और दादा का सिर फोड़ा
श्रीगंगानगर पुरानी आबादी एरिया में एक युवक ने अपने माता-पिता और दादा को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रविवार दोपहर को चावला चौक पर मकान में हुई। युवक नशे का आदी है और उसको घर से नशा खरीदने को रुपए नहीं मिल रहे थे। इस पर गुस्से में उसने लोहे के हथौड़े से पिता और दादा का सिर फोड़ दिया। मां और दादी को भी चोटें मारीं हैं। मां, पिता और दादा को पड़ोसी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जबकि दादी को पड़ोसियों ने प्राथमिक उपचार दिया। दादा और पिता के सिर में ज्यादा गंभीर चोटें होने पर बीकानेर रेफर कर दिया गया जबकि मां जिला अस्पताल में ही उपचाराधीन है। दादा और पिता को शहर के ही निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। समाचार लिखे जाने के दौरान इनको ऑपरेशन के लिए तैयार किया जा रहा था। इधर पुरानी आबादी पुलिस के अनुसार आरोपी हमलावर वारदात के बाद से फरार है। घायलों के पर्चा बयान नहीं हो पाए हैं। पुरानी आबादी थाना के ड्यूटी अधिकारी हैड कांस्टेबल अमीलाल बाजिया ने बताया कि चावला चौक निवासी 24 वर्षीय मोहित ने दोपहर में अपने घर पर पिता राजेश, दादा किशनलाल और मां कृष्णा पर हथौड़े से हमला कर दिया। उसने अपने पिता और दादा के सिर में चोटें मारीं। आरोपी हमला कर गली में से होकर भाग गया। घायल राजेश के बड़े भाई बिहारीलाल सोनी की ओर से देर रात परिवाद देकर मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा था। घायल राजेश के बड़े भाई बिहारीलाल ने बताया कि मोहित पर नशे की लत इतनी अधिक हावी हो गई है कि अब उसको नशे के अलावा कुछ नहीं सूझता है। उसने करीब 10 दिन पहले भी अपने पिता राजेश पर चाकू से हमला किया था। तब कंधे से जेब और छाती पर खरोंच लगी और शर्ट फट गई।


