बीकानेर संभाग: पत्नी को मनाने ससुराल आए पति का मर्डर, कहासुनी के बाद बंदूक से किया फायर

बीकानेर संभाग: पत्नी को मनाने ससुराल आए पति का मर्डर, कहासुनी के बाद बंदूक से किया फायर

हनुमानगढ़। पति-पत्नी में हुए झगड़े के बाद पत्नी नाराज होकर पीहर चली गई। पति उसे मनाने ससुराल गया। वहां पत्नी और सालों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। साले ने बंदूक से फायर कर दिया। गोली जीजा के सिर में लगी। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। मामला हनुमानगढ़ के रावतसर इलाके का है। रावतसर थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया- रावतसर के निकट ग्राम पंचायत खेदासरी से सूचना मिली कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच लहूलुहान पड़े शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मरने वाला बलबीर (35) पुत्र मंगलाराम है। थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया- श्रीगंगानगर के चक अबोहरिया के रहने वाले बलवीर का उसकी पत्नी कोयली के साथ 6 दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। नाराज होकर वह अपने पीहर आ गई थी। पत्नी को मनाकर घर ले जाने के लिए बलवीर शनिवार को बाइक से ससुराल खेदासरी पहुंचा था। दोपहर करीब एक बजे बलबीर की अपनी पत्नी कोयली, साले कालूराम और शंकर बावरी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान बलबीर के साले कालूराम ने घर में पड़ी अवैध बंदूक से फायर कर दिया। गोली सीधे बलबीर के सिर में लगी और उसकी मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |