Rajasthan Corona Updates: पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत, 267 नए केस आये सामने

Rajasthan Corona Updates: पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत, 267 नए केस आये सामने

जयपुर: राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हो गई. जबकि 267 नए पॉजिटिव केस सामने आये है. पाली और कोटा में एक-एक मरीज की मौत हो गई. राजस्थान में कुल 153 मरीजों की मौत हो गई. वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हजार 494 पहुंच गई है. सर्वाधिक 30 केस पाली जिले से सामने आये. अजमेर में 6, बांसवाड़ा में 9, बाड़मेर में 14, भरतपुर में 4 पॉजिटिव, भीलवाड़ा-7,बीकानेर चित्तौड़गढ़ में 1-1, चूरू-4,दौसा-2 पॉजिटिव, धौलपुर-8, डूंगरपुर-27, जयपुर-29, जैसलमेर-3, जालोर-6 पॉजिटिव, झुंझुनूं-6, जोधपुर-21, कोटा-20, नागौर-27, प्रतापगढ़-2 पॉजिटिव, राजसमंद-1, सीकर-8, सिरोही-18,उदयपुर- 12 पॉजिटिव, एक पॉजिटिव मरीज दूसरे राज्य का भी सामने आया. इन पॉजिटिव मरीजों में 1290 प्रवासी राजस्थानी शामिल है.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |