
Rajasthan Corona Updates: पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत, 267 नए केस आये सामने





जयपुर: राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हो गई. जबकि 267 नए पॉजिटिव केस सामने आये है. पाली और कोटा में एक-एक मरीज की मौत हो गई. राजस्थान में कुल 153 मरीजों की मौत हो गई. वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हजार 494 पहुंच गई है. सर्वाधिक 30 केस पाली जिले से सामने आये. अजमेर में 6, बांसवाड़ा में 9, बाड़मेर में 14, भरतपुर में 4 पॉजिटिव, भीलवाड़ा-7,बीकानेर चित्तौड़गढ़ में 1-1, चूरू-4,दौसा-2 पॉजिटिव, धौलपुर-8, डूंगरपुर-27, जयपुर-29, जैसलमेर-3, जालोर-6 पॉजिटिव, झुंझुनूं-6, जोधपुर-21, कोटा-20, नागौर-27, प्रतापगढ़-2 पॉजिटिव, राजसमंद-1, सीकर-8, सिरोही-18,उदयपुर- 12 पॉजिटिव, एक पॉजिटिव मरीज दूसरे राज्य का भी सामने आया. इन पॉजिटिव मरीजों में 1290 प्रवासी राजस्थानी शामिल है.

