
राजस्थान : सेन्ट्रल जेल तक पहुंचा कोरोना, जेल अधीक्षक हुए संक्रमित, मचा हड़कंप, कई अधिकारी क्वॉरंटीन





खुलासा न्यूज़, जयपुर। सतर्कता के दावे करने के बावजूद जयपुर जिला जेल में जेल अधीक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद जेल अधिकारियों ने पीडि़त अधीक्षक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं अधीक्षक कक्ष सहित जेल मुख्यालय में उनके आने जाने वाली जगहों को भी सेनेटाइजर करवाया गया है। जेल सूत्रों के मुताबिक जेल अधीक्षक के संपर्क में आने वाले अधिकारी व प्रहरियों को भी क्वॉरंटीन करने के आदेश दिए गए हैं। तीन दिन पहले जेल में एक बंदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद बंदी के संपर्क में आए पांच बंदियों की मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। अब सेवानिवृत्ति की उम्र के नजदीक पहुंचे जेल अधीक्षक की गुरुवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। वहीं एक बंदी केन्द्रीय कारागार का भी कोरोना पॉजिटिव मिला था।

