
राजस्थान कोरोना 33 में से 28 जिले रेड जोन में शामिल कुछ जिलों में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी से ज्यादा






जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में भी तेजी से बढ़ रही है। जयपुर, जोधपुर, अलवर के बाद अब भरतपुर, पाली, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर जैसे जिलों में भी यह तेजी से फैल रहा है। यही कारण है कि राज्य के 33 में से 28 जिले संक्रमण दर के लिहाज से रेड जोन में आ गए है। इन जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर चली गई है।भरतपुर, जोधपुर, पाली ऐसे जिले है जहां औसत संक्रमण दर 30 फीसदी से ऊपर चल रही है। यानी यहां हर तीसरा सैंपल पॉजिटिव आ रहा है। वहीं जालोर, झुंझुनूं, नागौर, दौसा, बूंदी ऐसे जिले हैं जो रेड जोन से बाहर हैं। यहां संक्रमण दर 10 फीसदी से कम है।
राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक 18 ऐसे जिले हैं, जहां औसत संक्रमण की दर 10 से 20 फीसदी के बीच है। 7 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर 21 से 30 फीसदी के बीच है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार सैंपल भी कम हो रहे हैं। 10 दिन पहले तक राज्य में सैंपल 80 हजार से ऊपर तक पहुंच गए थे। अब यह लगातार कम हो रहे हैं, इसी वजह से संक्रमण दर बढ़ रही है।
टेस्टिंग कम होने से केस आधे हुए
राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा टेस्टिंग होती थी, लेकिन यहां टेस्टिंग करीब 40 फीसदी तक कम हो गई। इस कारण जयपुर में केस भी पिछले 7 दिन में घटकर आधे रह गए। जयपुर में 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 4035 केस एक दिन में आए थे, जो तीसरी लहर में सबसे ज्यादा थे। इस दिन जयपुर में 13,405 लोगों की जांच की गई थी। 27 जनवरी को जयपुर में 2075 ही केस आए, जबकि टेस्टिंग की संख्या 5810 ही थी।
4 जिलों में आए 10 हजार से ज्यादा केस
जनवरी की शुरुआत से अब तक प्रदेश में कुल 2 लाख से ज्यादा केस मिल चुके हैं। जयपुर, जोधपुर, अलवर और उदयपुर ऐसे जिले हैं, जहां 10 हजार से ज्यादा मरीज पिछले 27 दिनों में मिले हैं। सबसे ज्यादा 59 हजार 150 मरीज जयपुर में मिले हैं। सबसे कम 304 मरीज जालोर में मिले हैं।


