लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस का बड़ा बयान, इस डेट तक तय करेगी प्रत्याशियों के नाम

लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस का बड़ा बयान, इस डेट तक तय करेगी प्रत्याशियों के नाम

लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस का बड़ा बयान, इस डेट तक तय करेगी प्रत्याशियों के नाम

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों के नाम 15 फरवरी तक तय कर सकती है। इसके लिए लोकसभावार पर्यवेक्षक, जिला प्रभारी अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में जाएंगे और फीडबैक लेंगे। साथ ही प्रत्याशी चयन का फार्मूला सिर्फ जिताऊ ही रहेगा। पार्टी जीत के मिशन 25 पर काम करेगी। इसके लिए सभी नेताओं को पूरी तैयारी करने को कहा है। लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस के वॉर रूम में दिनभर अलग-अलग बैठकें हुई। बैठकों में इस बात पर चर्चा की गई कि चुनाव किस तरह से जीता जा सकता है। ऐसे में सभी ने अपने.अपने सुझाव भी बैठकों में दिए। इसके लिए एक फार्मेट दिया गया था। साथ ही प्रत्याशी का चयन जल्दी होगा तो वह अच्छे से चुनाव लड़ पाएंगे। सबसे पहले चुनाव समिति की बैठक हुई। उसके बाद समन्वय समिति, लोकसभावार पर्यवेक्षक और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासराए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावाए स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन रजनी पाटिल और अन्य नेता मौजूद थे। पूर्व सीएम अशोक गहलोत दिल्ली में है। इस वजह से बैठक में शामिल नहीं हो पाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |