नए साल पर संगठनों में भी नियुक्ति का तोहफा देने के लिए तैयार है राजस्थान कांग्रेस

नए साल पर संगठनों में भी नियुक्ति का तोहफा देने के लिए तैयार है राजस्थान कांग्रेस

जयपुर। बीते छह महीनों से संगठन विस्तार का इंतजार कर ही राजस्थान कांग्रेस नए साल के मौके पर अपने वरिष्ठ नेताओं को पीसीसी में नियुक्ति का तोहफा देने की तैयारी कर चुकी है। संगठन विस्तार दो चरणों में होगा। पहली सूची इसी सप्ताह आने की संभावना है। यह सूची छोटी रखी जाएगी जिसमें करीब 35 से 40 लाेगों के ही नाम होंगे। सूची को इसलिए छोटा रखा गया है क्यों इसमें सिर्फ विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री व कुछ वरिष्ठ नेताओं को ही शामिल किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि ज्यादा लाेगों को शामिल करने से वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी पनप जाती है। इससे बचने के लिए समान स्तर वाले नेताओं को सूची में जगह दी जाएगी।

संगठन विस्तार व राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच बीते 10-15 दिनों में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता व विधायक राजस्थान प्रभारी अजय माकन से मुलाकात भी कर चुके हैं। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, मुरारी मीणा, खिलाड़ी लाल बैरवा, राजेंद्र गुढ़ा, जोगिंदर अवाना, हेमाराम चौधरी, इंदिरा मीणा, अर्चना शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह सहित करीब दो दर्जन से ज्यादा शामिल थे।

डोटासरा ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपी सूची
संगठन विस्तार की सूची फाइनल करने को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है। डोटासरा पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अजय माकन से इस सूची को लेकर चर्चा कर चुके हैं। मंगलवार को डोटासरा दिल्ली में किसान आंदोलन के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद शाम को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिले। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात संगठन के नामों की सूची फाइनल करने को लेकर थी। डोटासरा ने बयान दिया कि पीसीसी 31 दिसंबर तक प्रस्तावित सूची एआईसीसी को सौंप देगी। हालांकि माकन कह चुके हैं कि 31 दिसंबर तक पीसीसी की पहली सूची जारी कर दी जाएगी लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसमें एक-दो दिन की देरी भी हो सकती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |