सीएम अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना में दी नई गाइडलाइन को मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर

सीएम अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना में दी नई गाइडलाइन को मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर

जयपुर। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में के तहत प्रदेश के बाहर किसी भी अस्पताल में अब फ्री ऑगर्न ट्रांसप्लांट करवा सकेंगे। सीएम अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए नई गाइडलाइन को मंजूरी दी है। नई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के बाहर ऑर्गन ट्रांसप्लांट और कॉकलियर इम्प्लाट के लिए रिएम्बरसमेंट मिलेगा। प्रदेश के बाहर इस इलाज के लिए जाने पर मरीज और एक अटेंडेंट को एयर टिकट के लिए एक लाख रुपए तक का किराया भी मिलेगा। विशेष मामलों में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के पैकेज का 50 फीसदी पैसा एडवांस में मिल सकेगा। नई गाइडलाइन के अनुसार ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सिफारिश सरकारी मेडिकल कॉलेज के स्तर पर ट्रांसप्लांट इवेल्यूएशन कमेटी करेगी। इस कमेटी की सिफारिश के बाद चिरंजीवी योजना में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के पैकेज का लाभ मरीज को प्रदेश के बाहर मिल सकेगा। इस कमेटी की मंजूरी अनिवार्य होगी। प्रदेश में चिरंजीवी योजना के तहत प्रदेश के एमपेनल्ड अस्पतालों में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के 37 पैकेज और कॉकलियर इम्प्लांट के लिए 5 एक्सट्रा पैकेज लागू हैं। सीएम अशोक गहलोत ने इस साल के बजट में प्रदेश के बाहर के अस्पतालों में भी फ्री ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा देने की घोषणा की थी। प्रदेश में राज्य स्तर पर अब साइबर सिक्योरिटी लैब बनेगी। सीएम अशोक गहलोत ने लैब बनाने और इक्विपमेंट खरीदने के लिए 18.40 करोड़ रुपए के खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी में लैब बनेगी। इससे प्रदेश में साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की जांच में तेजी आएगी। सीएम ने इस साल बजट में इसकी घोषणा की थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |