भजनलाल कैबिनेट की मीटिंग आज, कई बड़े ऐलान की संभावना

भजनलाल कैबिनेट की मीटिंग आज, कई बड़े ऐलान की संभावना

भजनलाल कैबिनेट की मीटिंग आज, कई बड़े ऐलान की संभावना

जयपुर। भजनलाल कैबिनेट की आज अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में इन्वेस्टमेंट समिट पर तो चर्चा होगी ही साथ ही उद्योग, मेडिकल ट्यूरिज्म सहित कुछ नीतियों को मंजूरी मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार बैठक में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) पर भी विचार हो सकता है। इसके अलावा तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने पर भी चर्चा की संभावना है। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 3 बजे सीएमओ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग होगी। भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में ‘आपणो विकसित राजस्थान 2047’ की कार्ययोजना की प्रगति की समीक्षा हो सकती है। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की समीक्षा होगी। समिट से पूर्व रोड शो, विदेश दौरे सहित अन्य कार्यक्रमों का अनुमोदन हो सकता है। साथ ही अन्य कई नीतियों के प्रारूप का अनुमोदन हो सकता है।

तबादलों से प्रतिबंध हटाने पर भी चर्चा संभव
सूत्रों के अनुसार बैठक में स्थानान्तरण पर से प्रतिबंध हटाने पर भी चर्चा की संभावना है। मंत्री-विधायक लंबे समय से प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं। राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले दस दिन के लिए स्थानान्तरण पर से प्रतिबंध हटाया था, जिसमें भी शिक्षा विभाग में तबादले नहीं किए गए थे। उस समय परीक्षाओं के चलते स्थानान्तरण नहीं करने का निर्णय किया गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |