भजनलाल सरकार में विभागों के लिए लॉबिंग शुरू, इन सात मंत्रियों काे मिलेंगे बड़े विभाग !

भजनलाल सरकार में विभागों के लिए लॉबिंग शुरू, इन सात मंत्रियों काे मिलेंगे बड़े विभाग !

भजनलाल सरकार में विभागों के लिए लॉबिंग शुरू, इन सात मंत्रियों काे मिलेंगे बड़े विभाग !

जयपुर। प्रदेश में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद भजनलाल सरकार ने शनिवार को अपना मंत्रिमंडल बना लिया। अब मंत्रियों में विभागों के बंटवारों को लेकर लॉबिंग शुरू हो गई है। कई मंत्री मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले तो कुछ ने प्रदेश भाजपा कार्यालय जाकर अध्यक्ष सीपी जोशी से भी भेंट की। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन के पांच-छह दिन बाद विभागों का बंटवारा हुआ था। ऐसे में यहां भी माना जा रहा है कि अभी विभागों के बंटवारे में समय लग सकता है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा, किरोड़ी लाल मीना, गजेन्द्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मदन दिलावर, बाबूलाल खराड़ी को बड़े विभाग देने की चर्चा सियासी हलकों में तेजी से दौड़ रही है। इसी बीच मंत्रिमंडल में शामिल हुए कई अन्य मंत्री भी इस जुगाड़ में लग गए हैं कि उन्हें बड़े विभाग मिलें। इसके लिए मंत्री अभी से जयपुर से लेकर दिल्ली तक मिलने और फोन कर अपने पक्ष में लॉबिंग करने में जुट गए हैं। सरकार में हर मंत्री बड़ा विभाग चाहता है। भजनलाल सरकार में भी नगरीय विकास विभाग, गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बिजली, खनिज-उद्योग, परिवहन, कृृषि-सहकारिता, राजस्व जैसे बड़े विभागों के लिए लॉबिंग जारी है। हर मंत्री इनमें से ही विभाग लेना चाहता है। हालांकि, कुछ मंत्री दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि यहां लॉबिंग करने से क्या होगा। सब कुछ दिल्ली से ही तय हो रहा है। विभाग भी दिल्ली से ही तय होकर आएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |