बजट सत्र को लेकर भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा में इन विधेयकों पर होगी चर्चा

बजट सत्र को लेकर भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा में इन विधेयकों पर होगी चर्चा

बजट सत्र को लेकर भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा में इन विधेयकों पर होगी चर्चा

जयपुर। भजनलाल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी। जानकारी के मुताबिक पहले दोपहर 12:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय ने बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि 3 जुलाई से शुरू हो विधानसभा के बजट सत्र में रखे जाने वाले विधेयकों पर चर्चा कर उन पर मुहर लगेगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में नई तबादला नीति को लेकर भी चर्चा होनी है। इस नीति को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। लोकतंत्र सेनानी विधेयक पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। सरकार लोकतंत्र सेनानी विधेयक को बजट सत्र में पेश करने की तैयारी कर रही है। इनके अलावा कुछ नीतिगत फैसले लिए जा सकते हैं। राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 8 फरवरी 2024 को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया था। इस बजट में उन्होंने 70,000 नई नौकरियां आने का ऐलान किया था। इसके अलावा वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 20,000 गांवों मां पांच लाख जल संचयन संरचनाएं तैयार करने की भी घोषणा की थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |