बजट को लेकर दिखी मिली-जुली प्रतिक्रिया

बजट को लेकर दिखी मिली-जुली प्रतिक्रिया

बजट को लेकर दिखी मिली-जुली प्रतिक्रिया

उमीदों वाला बजट
वित्त मंत्री की ओर से पेश किया गया बजट उमीदों वाला बजट है। सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है। संभाग मुयालयों पर स्पोर्ट्स कॉलेज की घोषणा काफी सराहनीय है।
-कृष्णा कंवर, जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ

सफल बजट अभिभाषण गिना जाएगा
राजस्थान सरकार ने बजट में प्रदेश की प्रगति और उन्नति के साथ विकसित प्रदेश के संकल्प निर्माण को दोहराया है। बजट में सामाजिक क्षेत्र पर विशेष ज़ोर देकर विकास की नई राह प्रशस्त की है। उप मुयमंत्री दीया कुमारी का वित्तमंत्री के रूप में यह सर्वोत्तम सफल बजट अभिभाषण गिना जाएगा। समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, क्षेत्रीय असंतुलन, क्षमता विस्तार, हरित विकास और युवाओं को विशेष प्रोत्साहन जैसे विषय इसमें शामिल है। इसमें कृषक, मज़दूर, युवा, शिक्षार्थी, ग़रीब एवं मध्यम – निन वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कुलपति का पदनाम बदलकर ‘कुलगुरु’ करना संस्कृति एवं शिक्षा के अद्भुत मेल को दर्शाता है। विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में 10 संकल्पों को बजट में रखा गया है। बजट 2024-25 में करीब 44 हजार 216 करोड़ का पूंजीगत व्यय के प्रावधान करना इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यस्था बनाने का दीर्घ लक्ष्य रखा गया है। बजट में अर्थव्यवस्था को त्वरित गति देने की दिशा में विकासोन्मुखी व जनकल्याणकारी प्रावधान किए गए है।

 – डॉ. सुरेंद्रसिंह शेखावत, भाजपा नेता

विकास और उन्नति का मार्ग तय करेगा यह बजट

बीकानेर में सोलर पार्क, अभिलेखागार के डिजिटलाइजेशन, स्पोर्ट्स कॉलेज तथा बीकानेर-कोटपुतली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के निर्माण तथा बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित करने की घोषणा होना वाकई बीकानेर के विकास में महत्वपूर्ण कदम होंगे। प्रदेश का विकास और उन्नति का मार्ग तय करेगा यह बजट।
-महावीर रांका, भाजपा नेता

हर वर्ग को फायदा मिलेगा
यह बजट महिलाओं को सशक्त करेगा। साथ ही इस बजट से हर वर्ग को फायदा मिलेगा। कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल एवं पेइंग गेस्ट की सुविधा देना स्वागत योग्य है।
– सिद्धि कुमारी, विधायक, बीकानेर पूर्व

विकसित भारत योजना को रखा ध्यान में
इस बजट में युवा, व्यापारी व किसान सहित सभी वर्गों को राहत देने वाला है। वहीं विकसित भारत योजना को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। खाजूवाला में उपजिला अस्पताल बनाने से क्षेत्र की जनता को सुलभ इलाज मिलेगा। खाजूवाला में पेयजल पुनर्गठन शहरी जलप्रदाय योजना के लिए 25 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे लोगों को घर-घर शुद्ध पेयजल मिलेगा।
डॉ विश्वनाथ मेघवाल, विधायक, खाजूवाला

मूलभूत सुविधाओं पर दिया है जोर
यह बजट गरीब, किसान, महिला, युवा सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बजट में पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर जोर दिया गया है। क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग बस स्टैंड को बजट में शामिल किया गया है।
– ताराचन्द सारस्वत,विधायक श्रीडूंगरगढ़।

सबका साथ, सबका विश्वास
बजट विकसित राजस्थान के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा, यह बजट प्रदेश के भविष्य के निर्माण का बजट है।
– विजय आचार्य,भाजपा अध्यक्ष

ठगने वाला ही साबित हुआ
राजस्थान सरकार का बजट बीकानेर के लिहाज से ठगने वाला ही साबित हुआ है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के बीकानेर के विकास और समस्याओं के निदान के लिए की गई घोषणाओं और स्वीकृत राशि को भी इस बजट में उल्लेखित न कर कुठाराघात किया गया है।
– यशपाल गहलोत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

सभी के हित का बजट
बजट निश्चित रूप से आम आदमी किसान, युवा,कर्मचारी,सफाई कर्मचारी, महिलाए, छात्राएं, पुलिस कर्मचारियों का बजट है। सभी योजनाओं का लाभ बीकानेर को मिलने वाला है।
– अशोक प्रजापत, भाजपा नेता

बजट में कुछ नहीं
बजट पेश किया है, इसे मैं लीक पीट बजट कहूंगा। इस बजट में नया कुछ भी नहीं है।
मकसूद अहमद, कांग्रेस नेता

बजट में सभी का रखा गया है ध्यान
राजस्थान सरकार का बजट किसान, युवा व आमजन के लिए हितैषी है। भर्तियों की बात हो, हर विधानसभा के लिए पांच करोड़, 2750 किमी के 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण, दो सोलर पार्क सहित तमाम घोषणाओं ने साबित किया है कि बजट में सभी का ध्यान रखा गया है।
– जालम सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष भाजपा देहात

भविष्य को ध्यान में रखकर पेश किया बजट
बजट में विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं, किसानों, उद्यमियों, कर्मचारियों एवं आमजन के भविष्य को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
भंवरलाल जांगिड़, भाजपा नेता

घोषणाएं करना स्वागत योग्य
जट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बिजली,पानी, पेयजल आदि जैसी अनेक जनकल्याणकारी घोषणाएं सराहनीय है। इसी प्रकार गांवों, गरीबों, कार्मिकों, किसानों आदि के हितों से सम्बन्धित विभिन्न घोषणाएं करना स्वागत योग्य है।
महेश मूंड, भाजपा नेता

सभी वर्गों का रखा है ध्यान
किसान सहित सभी वर्गों को राहत देने वाला है। वहीं विकसित भारत योजना को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है।
अजय काजला, भाजपा नेता

व्यापार व आमजन को समर्पित बजट
भाजपा सरकार का पूर्णकालिक पहला बजट युवा किसान उद्योग व्यापार व आमजन को समर्पित बजट है। पहली बार भाजपा सरकार ने हर वर्ष एक लाख सरकारी नौकरी में भर्ती की घोषणा की है।
दिलीप पूरी, भाजपा नेता

कुछ भी नया नहीं
भाजपा सरकार का प्रथम आर्थिक बजट राज्य की जनता के साथ एक छलावा है। कुछ भी नया नहीं है। भाजपा ने डबल इंजन की बात कह कर जनता से चुनावों में वोट मांगे, मगर डबल इंजन जैसी कोई घोषणा नहीं की। बजट में लोक कल्याण के लिए भी कुछ नहीं है।
अरविन्द मिड्ढा, कांग्रेस नेता

युवाओं का विशेष ध्यान
भाजपा सरकार ने बजट में युवाओं का विशेष ध्यान रखा है। बजट का एक भाग शिक्षा, कौशल और रोजगार पर केन्द्रित रहा है। इस बार देखने को आया है कि स्कूल और कॉलेजों की संख्या बढ़ाने के बजाय उनमें मूलभूत सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया गया है। राजस्थान में स्कूल और कॉलेजों की संख्या पहले ही अधिक है। इसके अलावा सरकार ने पांच साल में चार लाख भर्तियों का लक्ष्य रखा है। हालांकि यह किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

पीयूष शंगारी, शेयर मार्केट एक्सपर्ट

 

सभी वर्गों का रखा ध्यान

बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। खेलकूद के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए संभाग स्तरीय स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने की घोषणा की गई है। इनमें बीपीएड, एमपीएड पाठ्यक्रमों के साथ शोध कार्य हो सकेंगे। यूजी-पीजी कॉलेज और संस्थानों को इंडोर-आउटडोर खेलों को विकसित करने में मदद कर सकेंगे।
तोलाराम जाखड़, किसान नेता भारतीय मजदूर संघ

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |