बजट चर्चा में हुई नई घोषणएं, बीकानेर जिले को मिला यह खास

बजट चर्चा में हुई नई घोषणएं, बीकानेर जिले को मिला यह खास

बजट चर्चा में हुई नई घोषणएं, बीकानेर जिले को मिला यह खास

बीकानेर। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को राज्य बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कुछ नई घोषणाओं को बजट में जोड़ा है। बीकानेर की प्रतिष्ठित खाद्य विरासत और पर्याप्त औद्योगिक संस्थानों को आगे बढ़ाने के लिए खाद्य प्रौद्योगिकी को समर्पित अत्याधुनिक संस्थान की आवश्यकता है। बजट में घोषित यह संस्थान बीकानेर को खाद्य प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और उद्यमिता में नवाचार और उत्कृष्टता का केंद्र बना सकता है। यह सुविधा न केवल हमारे राज्य की बढ़ती मांगों को पूरा करेगी, बल्कि खाद्य क्षेत्र के विकास को भी गति देगी।

बजट में अब यह भी मिला
-लूणकरनसर के गांव कतरियासर, मालासर, लाडेरा, मोलानिया एवं बीकानेर के करणीसर में पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण एवं पुनरुद्धार कार्य के लिए 16 करोड़ 50 लाख रुपए देने की घोषणा की।
-संभाग मुख्यालय पर 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कॉरपोरेट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम संचालित करने के लिए ‘राजस्थान फिनिशिंग स्कूल सेंटर’ की स्थापना की जाएगी।
-संभाग मुख्यालय के सभी सरकारी कॉलेजों में बीबीए और एमबीए कोर्स शुरू किए जाएंगे। साथ ही बीसीए और एमसीए कोर्स चरणबद्ध रूप से शुरू किए जाएंगे। सभी महाविद्यालयों में कम्प्यूटर साइंस विषय खोला जाएगा।
-जिला स्तर पर फॉरेन लैंग्वेज कम्यूनिकेशन स्किल स्कीम के तहत फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, जापानी, इंटेलियन, रशियन आदि भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स कराने की सुविधा मिलेगी।
-प्रदेश के 20 हजार किसानों को भूमि सुधार के लिए नि:शुल्क जिप्सम उपलब्ध कराया जाएगा। जिप्सम का भरपूर उत्पादन बीकानेर में होता है। इसका फायदा मिलेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |