कोरोना काल में राजस्थान ब्राहमण मंच, जरुरत मंदों को बना तारणहार

कोरोना काल में राजस्थान ब्राहमण मंच, जरुरत मंदों को बना तारणहार

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना काल में आम लोगों के लिए संकट उत्पन्न हो गया है। कुछ परिवार ऐसे है जिनके एक समय तक खाने की व्यवस्था नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए राजस्थान ब्राह्मण मंच ने उन लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाने का निश्चय किया। मंच के तत्वावधान में ऐसे 20 परिवारों को राशन सामग्री वितरण की प्रदेश अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने बताया की लॉकडाउन में राजस्थान ब्राह्मण मंच सामाजिक सरोकार के कार्य पहले भी करता रहा है और आगे भी करता रहेगा । प्रदेश महामंत्री रमेश तिवारी ने बताया की जिनकी माली हालत खराब है उन परिवारों का चयन करके उनको मदद दी जा रही है प्रदेश महामंत्री महिला सविता गौड़ ने बताया की राजस्थान ब्राह्मण मंच जोड़ बीड़ बीकानेर में निराश्रित पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था भी करेगा । प्रदेश उपाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य और संरक्षक जुगल किशोर शर्मा और नरेन्द्र नाथ पारीक ने राजस्थान ब्राह्मण मंच के साथियों का आह्वान किया सभी इस पुनित कार्य में आगे बढ़ कर के काम करें ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |