
राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षा की तिथि घोषित,देखें डिटेल






अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र इस परीक्षा में शामिल होकर अपने मार्क्स सुधार सकेंगे। राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षा के लिए करीब 1300 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षा का आयोज अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी पूरीक परीक्षा के टाइम टेबल के अनुसार, परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:45 तक होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी। हालांकि 20 नवंबर को परीक्षा सिर्फ सुबह की ही शिफ्ट में है। बोर्ड ने कहा है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, फोन, पेजर, डिजिटल डायरी या अन्य उपकरण लेक जाना निषेध है। बोर्ड ने कहा है कि पूरक परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें और उसी के अनुरूप व्यवहार करें।


