
राजस्थान बोर्ड के नतीजे जुलाई मध्य तक संभव





अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं की शेष परीक्षाओं के बीच रिजल्ट की तैयारियों में जुटा है। राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की कॉपी जांचने का काम 15 मई 2020 से शुरू कर दिया गया था जो अब तक पूरा हो चुका होगा। पहले माना जा रहा है कि आरबीएसई राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10, 12 का रिजल्ट जून के अंत तक जारी हो जएगा। लेकिन शेष परीक्षाओं के शेड्यूल के अनुसार 30 जून तक परीक्षाएं होंगी ऐसे में जूलाई के दूसरे सप्ताह तक परिणाम घोषित हो सकते हैं। राजस्थान बोर्ड ने भी 16 मई को बताया था कि शेष परीक्षाएं होने के 20 दिन में रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।
18 जून से 30 जून तक होंगी परीक्षाएं-
राजस्थान बोर्ड के रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक आरबीएसई 12वीं की शेष परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच, जबकि आरबीएसई 10वीं की शेष परीक्षाएं 27 जून से 30 जून के बीच आयोजित होंगी। सीएम अशोक गहलोत द्वारा बची हुईं परीक्षाएं जून में आयोजित कराने के फैसले के बाद बोर्ड ने यह टाइम टेबल जारी किया है।माध्यमिक (व्यावसायिक) की शेष रही परीक्षा 27 जून को होगी। उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) की शेष रही परीक्षा 20 जून को होगी। प्रवेशिका की शेष परीक्षाएं 27 से 30 जून के मध्य होंगी। वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा 18 से 30 जून के मध्य आयोजित होंगी।

