[t4b-ticker]

राजस्थान बोर्ड का प्रश्न पेपर सीबीएसई पैटर्न पर बनेगा आरबीएसईके 2 बोर्ड एग्जाम- पहली परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल में होगा जारी, मई में दूसरा एग्जाम

राजस्थान बोर्ड का क्वेश्चन पेपर CBSE पैटर्न पर बनेगा:RBSE के 2 बोर्ड एग्जाम- पहली परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल में होगा जारी, मई में दूसरा एग्जाम
अजमेर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा का पैटर्न भी इस बाद बदला जाएगा। CBSE प्रश्न-पत्र (क्वेश्चन पेपर) पैटर्न के आधार पर ही राजस्थान बोर्ड के प्रश्न-पत्र (क्वेश्चन पेपर) बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा क्वेश्चन पेपर बनाने और मूल्यांकन के लिए टीचरों की ट्रेनिंग का करवाए जाने का निर्देश भी दिया गया है।वहीं NEP-2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के प्रावधानों के अनुसार सत्र 2026-27 से दो बार होने वाली परीक्षा फरवरी-मार्च और मई महीने में होगी। पहली परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अगले महीने ही दूसरी परीक्षा होगी।ऐसे में फेल, सप्लीमेंट्री,अपसेंट या कम नंबर कम आने वाले स्टूडेंट्स को अपने प्रदर्शन में सुधार का जल्द मौका मिलेगा। इस निर्णय से करीब 20 लाख बच्चों को राहत मिलेगी।

पहली परीक्षा में बैठना होगा अनिवार्य
साल 2027 में पहली परीक्षा फरवरी-मार्च में होगी। इस परीक्षा में स्टूडेंट्स का शामिल होना अनिवार्य होगा। इसका रिजल्ट अप्रैल में घोषित किया जाएगा। दूसरी परीक्षा मई महीने में होगी, जिसमें पूरक (सप्लीमेंट्री), अनुत्तीर्ण (फेल) और अनुपस्थित (अपसेंट) स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

पहली परीक्षा में पास स्टूडेंट्स को दूसरे अवसर की परीक्षा में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी। दोनों परीक्षाओं में प्राप्त नंबर अंतिम रिजल्ट में मान्य होंगे। दूसरी परीक्षा में शुल्क मुख्य परीक्षा के समान ही रहेगा।

परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव
परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया जाएगा। साल 2026-27 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए NEP के प्रावधानों व CBSE के प्रश्न-पत्र पैटर्न के आधार पर केस बेस्ड / स्रोत / प्रकरण/ घटना / गद्ययांश / चित्र / मानचित्र / आधारित प्रश्नों को प्रश्न-पत्रों में रखे जाने का निर्णय लिया गया है।

इसमें बहुविकल्पात्मक, रिक्त स्थान, अति लघुत्तरात्मक व लघुत्तरात्मक प्रश्नों की संख्या को कम करते हुए 4/5 अंकों के 3 प्रश्नों को आंतरिक विकल्प के साथ सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया।

पिछले महीने बैठक में लिया गया था फैसला
स्कूल शिक्षा (ग्रुप 5) विभाग के शासन उप सचिव राजेश दत्त माथुर ने ये आदेश जारी किए गए हैं। इन बिंदुओं पर चर्चा के लिए शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को जयपुर में बैठक हुई थी।बैठक में तत्कालीन बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा, ओएसडी नीतू यादव, एफए रश्मि बिस्सा, निदेशक शैक्षिक दर्शना शर्मा के साथ ही राजेश दत्त माथुर शामिल थे।यह निर्णय भी लिए गए

आगामी परीक्षा सत्रों में CBSE प्रश्न-पत्र पैटर्न के आधार पर ही राजस्थान बोर्ड के प्रश्न-पत्र बनाए जाने का निर्णय लिया गया।
10वीं व 12वीं क्लास के सभी सब्जेक्ट्स में सत्रांक योजना (पूरे साल के नंबर) यथावत रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया।
प्रश्न-पत्र (क्वेश्चन पेपर) पैटर्न में केस बेस्ड सवालों के लिए स्टूडेंट्स की समझ विकसित करने के लिए, क्वेश्चन पेपर निर्माण के लिए और मूल्यांकन के लिए टीचरों की ट्रेनिंग का बोर्ड की ओर से करवाए जाने के निर्देश भी दिए गए है।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल व RSCERT के सांमजस्य से क्वेश्चन बैंक तैयार करवाए जाने का निर्णय लिया गया है।
CWSN व खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को पहली परीक्षा से वंचित रहने पर दूसरी परीक्षा में बैठने की छूट रहेगी।

Join Whatsapp