Gold Silver

राजस्थान में भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा में देरी क्यों? सामने आई ये बड़ी वजह

राजस्थान में भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा में देरी क्यों? सामने आई ये बड़ी वजह

जयपुर। राजस्थान में भाजपा के जिला अध्यक्षों की घोषणा कुछ दिन और टल सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पांच दिन पहले ही दावा किया था कि 9 जनवरी तक जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन, माना जा रहा है कि बीजेपी खेमे में गुटबाजी के चलते अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार जयपुर शहर, अजमेर, जयपुर ग्रामीण, सिरोही सहित कई जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर गुटबाजी हो रही है। इसे देखते हुए आलाकमान ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का काम अपने हाथ में ले लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष ने जिला अध्यक्षों के चयन से पहले संभावित चार-चार नाम अपने पास मंगवाए हैं। इनमें एक वर्तमान जिला अध्यक्ष, एक पूर्व जिला अध्यक्ष और दो अन्य नाम हैं।

Join Whatsapp 26