राजस्थान भाजपा में सुबह-सुबह हो गई नामों की घोषणा, इन नेताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी

राजस्थान भाजपा में सुबह-सुबह हो गई नामों की घोषणा, इन नेताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी

राजस्थान भाजपा में सुबह-सुबह हो गई नामों की घोषणा, इन नेताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी

जयपुर। लोकसभा चुनाव की हलचलों के बीच राजस्थान प्रदेश संगठन में आमूलचूल बदलाव जारी हैं। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने हाल ही में अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की है और अब प्रदेश प्रवक्ताओं, पैनलिस्ट और प्रदेश कार्यालय प्रभारी के नामों का ऐलान कर दिया है। जारी हुई सूची के अनुसार 23 नए प्रदेश प्रवक्ता और 14 नए पेनलिस्ट बनाए गए हैं। गौरतलब है कि प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की ये सूची लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद और 10 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने से ऐन पहले जारी हुई है। ऐसे में लिस्ट में शामिल नेताओं पर प्रवक्ता और पेनलिस्ट की बड़ी ज़िम्मेदारी रहेगी।

23 प्रदेश प्रवक्ता, ये हैं नाम और उनके गृह ज़िले
– कुलदीप धनकड़, जयपुर
– लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सीकर
– रामलाल शर्मा, जयपुर
– अशोक सैनी, हनुमानगढ़
– अभिमन्यु सिंह राजवीर, जयपुर
– रामकुमार वर्मा, दौसा
– पूजा कपिल मिश्रा, अलवर
– माधुराम चौधरी, नागौर
– पंकज मीणा, जयपुर
– हिमांशु शर्मा, अजमेर
– राखी राठौड़, जयपुर
– अमित गोयल, जयपुर
– जोगेंद्र राजपुरोहित, बालोतरा
– आशीष चतुर्वेदी, अजमेर
– प्रताप राव कौशिक, जयपुर
– विकास सोमानी, जयपुर
– डॉ अपूर्व सिंह, बीकानेर
– तन्मय शर्मा, जयपुर
– शैलेश कौशिक, भरतपुर
– कृष्ण कुमार जानू, झुंझुनू
– लक्ष्मीकांत परीक, जयपुर
– शैलेंद्र सिंह गुर्जर, जयपुर
– नरेंद्र कटारा, भरतपुर

14 पेनलिस्ट, ये हैं नाम और उनके गृह ज़िले
– डॉ चेतन प्रकाश, बीकानेर
– हितेंद्र शर्मा, कोटा
– विकास बारहट, जयपुर
– मदन प्रजापत, जयपुर
– राजेश चौधरी, नागौर
– अटल खंडेलवाल, सीकर
– श्याम सुंदर झा, कोटा
– नमित जैन, टोंक
– विक्रम सैनी, झुंझुनू
– नम्रता सिंह, अजमेर
– सुमित श्रीमाल, जयपुर
– सुरेश गर्ग, जयपुर
– सचिन जैन, जयपुर
– सरिका चौधरी, श्रीगंगानगर

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |