
उपचुनाव से पहले बीजेपी संगठन में बदलाव की तैयारी, इन नेताओं को मिल सकता है मौका






उपचुनाव से पहले बीजेपी संगठन में बदलाव की तैयारी, इन नेताओं को मिल सकता है मौका
जयपुर। राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पिछले दो दिन से दिल्ली दौरे पर है। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की। राठौड़ की दोनों नेताओं से प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव और उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि राठौड़ के जयपुर आने के बाद जल्द ही नई टीम का ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि नई लिस्ट 6 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है। जहां उप चुनाव होने है, उन सीटों से भी बड़े नेताओं को मौका मिल सकता है। इसके अलावा वर्तमान में संगठन में मौजूद ज्योति मिर्धा और बाबा बालकनाथ योगी समेत 9 चेहरे रिपीट हो सकते है। इसके अलावा लिस्ट में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को भी ध्यान में रखा जा सकता है।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की नई टीम में मौजूदा कई नेताओं को जगह मिलने की उम्मीद कम है। इन नेताओं में प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा और प्रदेश महामंत्रियों में दामोदर अग्रवाल और ओमप्रकाश भड़ाना बाहर हो सकते हैं। चुन्नीलाल गरासिया को पार्टी ने राज्यसभा भेजा है। वहीं सीआर चौधरी को प्रदेश सरकार ने किसान आयोग का अध्यक्ष बना दिया। ऐसे में इन दोनों नेताओं की जगह नए चेहरों को मौका मिलना तय माना जा रहा हैं। दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा से सांसद बने हैं। ओमप्रकाश भड़ाना को देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जा चुका है। ऐसे में प्रदेश कार्यकारिणी में इन नेताओं को नए नेताओं से रिप्लेस किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान बीजेपी में 13 प्रदेश मंत्रियों में से भी अधिकतर नेताओं में से 5 से 6 ही प्रदेश मंत्री रह सकते हैं।
पहले चरण में प्रदेश कार्यकारिणी में होगा बदलाव
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पहले चरण में प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव करेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी से कुछ नेता बाहर होंगे, उनकी जगह नए नेताओं को मौका मिलेगा। वहीं कई मौजूदा पदाधिकारी नई टीम में भी बरकरार रहेंगे। राठौड़ अभी बीजेपी के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की बनाई टीम के साथ ही काम कर रहे हैं। हालांकि मौजूदा हालात में मदन राठौड़ वर्तमान टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करने वाले हैं।
जिला अध्यक्ष और मोर्चा में भी होगा बदलाव
बीजेपी में संगठनात्मक दृष्टि से 44 जिले और 7 मोर्चे हैं। प्रदेश की टीम के गठन के बाद इन जिलों में जिलाध्यक्ष भी बदले जा सकते हैं। वहीं मोर्चा अध्यक्षों की भी नियुक्ति नए सिरे से होगी। माना जा रहा है कि इस स्तर पर बदलाव में अभी समय लगेगा। विधानसभा उप चुनावों के बाद ही मदन राठौड़ इस स्तर पर परिवर्तन करेंगे।
जिलों में परिवर्तन निकाय और पंचायत चुनावों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। ऐसे में फिलहाल यहां परिवर्तन की गुंजाइश कम है। हालांकि, कुछ प्रकोष्ठों में प्रदेश की टीम के साथ परिवर्तन किया जा सकता है। इनमें मुख्यत: बीजेपी के मीडिया प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया और आईटी विभाग में संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति की जा सकती है।


