राजस्थान भाजपा ने ढाई घंटे में ही बदला बड़ा फ़ैसला

राजस्थान भाजपा ने ढाई घंटे में ही बदला बड़ा फ़ैसला

चीन में फैले कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर को चिंता में डाल दिया है। इसी को देखते हुए राजस्थान में BJP ने गुरुवार दोपहर 3.04 बजे बड़ा फैसला लेते हुए जन आक्रोश रैली को स्थगित कर दिया। हालांकि ढाई घंटे बाद ही पार्टी ने फैसले को बदल दिया।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दोपहर 3.04 बजे ट्वीट करते हुए कहा- दुनिया में कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में हमने फिलहाल जन आक्रोश यात्रा को रोक दिया है। भविष्य में नई रणनीति के तहत फिर से कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ बीजेपी लोगों के बीच जाकर उनकी आवाज को बुलंद करेगी। फिलहाल केंद्र सरकार के निर्देश की वजह से हमने यात्रा को स्थगित कर दिया है।पूनिया ने फिर शाम 5.38 बजे वीडियो जारी कर कहा- फिलहाल केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। ऐसे में यात्रा को स्थगित करने को लेकर कुछ असमंजस था। फिलहाल यात्रा को स्थगित नहीं करने का फैसला किया गया है। हमारी जन आक्रोश यात्रा जारी रहेंगी। हालांकि यात्रा के दौरान होने वाली सभाओं में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा। वहीं यात्रा को तब तक स्थगित नहीं की जाएगी। जब तक केंद्र और राज्य की कोई गाइडलाइन जारी नहीं हो जाती।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |