मंत्रिमंडल बनने से पहले भजनलाल सरकार ने तैयार किया ये बड़ा प्लान

मंत्रिमंडल बनने से पहले भजनलाल सरकार ने तैयार किया ये बड़ा प्लान

मंत्रिमंडल बनने से पहले भजनलाल सरकार ने तैयार किया ये बड़ा प्लान

जयपुर। तबादलों की आशंका से नौकरशाही में काम की रफ्तार धीमी है। नई सरकार में अभी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ। इस बीच भजनलाल सरकार ने सौ दिन के प्लान को तीन दिन में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्लान के साथ सरकार ने सभी विभागों से यह भी जानकारी मांगी है कि कौन सा काम है,जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री से कराना है। यह आदेश मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जारी किए, जिसके बाद शनिवार को छुट्टी के दिन भी अधिकतर विभाग के कार्यालय खुले और सौ दिन के प्लान पर मंथन हुआ। मुख्य सचिव ने आदेश में लिखा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को सभी विभागों के सचिवों के साथ हुई बैठक में 100 दिन का प्लान बनाने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत सौ दिन में पूरी होने वाली योजनाओं का संकल्प पत्र तैयार होगा। इनमें लोक कल्याणकारी कार्य, राज्य की योजनाओं में लाभान्वित लोगों की जानकारी, विभिन्न योजनाओं के भौतिक लक्ष्य तथा जिन कार्यों का शुभारंभ किया जाना है उनका विवरण जुटाना तय किया है। ये सब वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए तैयार करने के लिए कहा है। सौ दिन की कार्ययोजना की जानकारी तीन दिन में मांगी गई है। तीन दिन में हर विभाग प्लान आयोजन विभाग के संयुक्त शासन सचिव को उपलब्ध कराएगा। हालांकि 18 दिसंबर की बैठक में 10 दिन में प्लान मांगा गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |