
राजस्थान भाजपा ने की प्रदेशाध्यक्षों की घोषणा, पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री को मिली इन मोर्चो की जिम्मेदारी




राजस्थान भाजपा ने की प्रदेशाध्यक्षों की घोषणा, पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री को मिली इन मोर्चो की जिम्मेदारी

बीकानेर। राजस्थान प्रदेश भाजपा ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशों पर अलग-अलग मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा कर दी है। जिसमें बीकानेर संभाग से आने वाले पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल को अनुसुचित मोर्चे का अध्यक्ष बनाया गया है। घोषणा के अनुसार युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जयपुर देहात उतर के शंकरलाल गोरा, अनुसुचित जनजाति मोर्चा में भीलवाड़ा के गोपीचंद मीणा, अन्य पिछड़ा वर्ग में पाली ब्यावर के महेन्द्र कुमावत, किसान मोर्चा में बाड़मेर के कैलाश चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अलवर के हमीद खां मेवाती को जिम्मेवारी सौंपी गयी है।




