कोलायत में भाजपा प्रत्याशी अंशुमान एक्टिव, केंद्रीय मंत्री के पुत्र रविशेखर ने भी किया दर्जनों गावों में जनसंपर्क

कोलायत में भाजपा प्रत्याशी अंशुमान एक्टिव, केंद्रीय मंत्री के पुत्र रविशेखर ने भी किया दर्जनों गावों में जनसंपर्क

कोलायत में भाजपा प्रत्याशी अंशुमान एक्टिव, केंद्रीय मंत्री के पुत्र रविशेखर ने भी किया दर्जनों गावों में जनसंपर्क

बीकानेर। कोलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का कोलायत विधानसभा क्षेत्र में सघन जन सम्पर्क अभियान जोरों पर है। जन सम्पर्क अभियान में अंशुमानसिंह को कोलायत की जनता का समर्थन मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी भाटी के पक्ष में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी गांव-गांव जाकर समर्थन जुटा रहे है। बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र व भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने कोलायत के रणधीसर सहित विभिन्न गांवों में अंशुमानसिंह के पक्ष में सघन जन सम्पर्क कर मतदाताओं से अंशुमान को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। समुदरसिंह राठौड़ ने बताया अंशुमानसिंह ने आज अंगनेऊ, बगडावत नगर, पृथ्वीराज का बैरा, ब्राहम्णों की ढाणी, जुगतसिंह की ढाणी, बावरियों की ढाणी, बांगडसर, कुदरतवाली, तुंडिया, रूपावत वाला, गिरान्धी, कोलासर पश्चिम, पाबुसर में जन सम्पर्क के दौरान जबरदस्त स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी को फूलों से लाद दिया। आरडी 820, आरडी 860 व मिठडिय़ा में अपने स्वागत के दौरान भारी संख्या में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए अंशुमानसिंह ने कहा मेरे दादा देवी सिंह भाटी ने कोलायत का विधायक रहते हुए यहां कि मुलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया। बात चाहे शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल, विद्युत, पशु चिकित्सा इत्यादि कार्य तो किये ही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |