बीकानेर की यह विधानसभा बनी चर्चा का विषय, मुकाबला हुआ त्रिकोणीय

बीकानेर की यह विधानसभा बनी चर्चा का विषय, मुकाबला हुआ त्रिकोणीय

पत्रकार कुशालसिंह मेडतियां की रिपोर्ट

बीकानेर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां बची सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर मंथन करने में जुटी हुई है। इसी वजह से बची सीटें अब हॉट सीट हो चुकी है। इसी वजह से इन सीटों पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं हो सके है। बीकानेर जिले की बात करें तो यहां पर श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र पर हर कोई नजर गढ़ाएं बैठा है। हालांकि यहां पर कांग्रेस ने तीसरी बार ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी पर अपना विश्वास जताया हैं। लेकिन भाजपा अभी तक यहां से उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकी है। इस सीट पर मुकाबला रोचक होने की पूरी संभावना है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ आरएलपी का ज्वाइन करने वाले रेवंतराम पंवार भी यहां से चुनाव लड़ेंगे। देर रात आरएलपी की ओर से पहली सूची जारी की गई है, जिसमें रेवंतराम पंवार को टिकट दिया गया है। लगातार दो बार कांग्रेस में खाते के गई कोलायत सीट इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में फंसती नजर आ रही है। माना जा रहा है भाजपा अपना दाव कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी पर लगा सकती है। उम्मीद की जा रही है की जल्द ही भाजपा अपनी सूची जारी कर देगी, जिसमें श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र से भी अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। वहीं रेवंतराम पंवार की आरएलपी से टिकट के बाद कही न कही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है। जिसका कारण बताया जा रहा है की इस सीट पर कांग्रेस के परंपरागत जाट व एससी के वोट पर आरएलपी बड़ी सेंध लगा सकता है। इसके अलावा भी कांग्रेस दो धड़ों में बंटती हुई भी नजर आ रही है। मंत्री भंवर सिंह भाटी को अपनो का भी विरोध झेलना पड़ रहा है। अगर देवीसिंह भाटी को भाजपा अपना उम्मीदवार बनाती है तो मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |