
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीकानेर की 6 सीटों पर करेंगे चर्चा, नाराजगी और गुटबाजी खत्म करने पर रहेगा फोकस






भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीकानेर की 6 सीटों पर करेंगे चर्चा, नाराजगी और गुटबाजी खत्म करने पर रहेगा फोकस
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर गुरुवार को बीकानेर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इस दौरान सातों विधानसभा सीटों पर गुटबाजी को खत्म करने के मुद्दे पर चर्चा होगी। कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल भी इस बैठक में साथ रहेंगे। पार्टी की ये मीटिंग दोपहर बाद गंगाशहर में स्थित एक मैरिज पैलेस पर होगी, जहां कार्यकर्ताओं से चर्चा नहीं होगी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओंका ही आमंत्रित किया गया है। शहर भाजपा से अध्यक्ष विजय आचार्य को ही मीटिंग में रहना है। शेष कार्यकारिणी को भी फिलहाल आमंत्रण नहीं है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहेंगे और छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने से पहले ही डेमेज कंट्रोल पर नजर रखेंगे। संघ के लिंबाराम भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। बीकानेर के प्रभारी सीआर चौधरी भी बैठक में रहेंगे। श्रीडूंगरगढ़ में ताराचंद सारस्वत को टिकट देने के बाद किसी तरह का बड़ा विरोध सामने नहीं आया लेकिन अंदरखाने चल रही राजनीतिक भीतरघात की आशंका को भी पार्टी खत्म करना चाहती है।


