
कल्ला वाहन रैली के माध्यम से करेंगे शक्ति प्रदर्शन, इन इलाकों से निकलेगी रैली






कल्ला वाहन रैली के माध्यम से करेंगे शक्ति प्रदर्शन, इन इलाकों से निकलेगी रैली
बीकानेर। सोमवार को बीकानेर में आयोजित हुए प्रधानमंत्री के रोड शो के बाद अब कांग्रेस भी शक्ति प्रदर्शन करेगी। इसके काउंटर में बुधवार को बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.बी.डी. कल्ला की ओर से वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली को पीएम के रोड शो का काउंटर माना जा रहा है। इस रैली में ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाने के लिए कल्ला समर्थकों की ओर से लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार इस रैली का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। क्योंकि डॉ. कल्ला इस रैली के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। यह वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से हो गुजरेगी। इस दौरान रैली का जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा। अब सभी की नजरें इस रैली पर टिकी हुई है। यह विशाल वाहन रैली दोपहर एक बजे से एमएम ग्राउंड से शुरू होगी जो गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, फुफड़ा पाटा, बारह गुवाड़, सदाफते, रतानी व्यासों का चौक, सेवगों का चौक, भट्टड़ों का चौक, आचार्यों का चौक, बड़ा बाजार, रांगड़ी चौक, सिटी कोतवाली, सादुल स्कूल, कोटगेट, जोशीवाड़ा, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, हर्षो का चौक, गोपिनात भवन होते हुए जनार्दन कल्ला गली पहुंचेगी।


