Gold Silver

बीकानेर: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार परवान पर, किसी ने 200 तो किसी ने खर्च किए महज 500 रुपए

बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार परवान चढ़ चुका है। राजनीतिक पार्टियों सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी प्रचार में जुटे हुए है। प्रत्याशी घर-घर और गली-मोहल्लों, गांव-ढाणी तक पहुंच कर समर्थन मांग रहे है। प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों में भी सुबह से रात तक समर्थकों की भीड़ जुट रही है। चुनाव प्रचार पर प्रत्याशियों की राशि भी खर्च हो रही है। प्रत्याशियों की ओर से किए जा रहे चुनाव व्यय पर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से गठित चुनाव व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ (ईईएम प्रकोष्ठ ) नजर बनाए हुए है। वहीं दैनिक रजिस्टर में भी प्रतिदिन के चुनाव व्यय का अंकन किया जा रहा है। चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक भी चुनाव व्यय पर नजर बनाए हुए है।विधानसभा चुनाव में इस बार प्रत्येक प्रत्याशी अधिकतम 40 लाख रुपए की राशि चुनाव व्यय पर अधिकतम खर्च कर सकते है। प्रत्याशियों की ओर से ईईएम प्रकोष्ठ में चुनाव व्यय की जानकारी भी दी जा रही है। ईईएम प्रकोष्ठ से प्राप्त चुनाव व्यय आंकड़ों के अनुसार 1 से 14 नवंबर तक कई प्रत्याशियों की ओर से चुनाव व्यय पर लाखों रुपए खर्च किए जा चुके है। जबकि कई प्रत्याशी महज कुछ राशि ही अब तक खर्च पाए है। जबकि कई प्रत्याशी ऐसे भी है, जिनके चुनाव व्यय खर्च में 1 से 14 नवंबर तक केवल नामांकन पत्र जमा करवाने के दौरान जमा करवाई गई जमानत राशि ही अब तक चुनाव व्यय के रुप में अंकित है। ईईएम प्रकोष्ठ से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले के साताें विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में उतरे कुल 76 प्रत्याशियों में से 37 प्रत्याशियों के नाम चुनाव व्यय अंकित है। जबकि 39 प्रत्याशी ऐसे है, जिनके नाम 1 से 14 नवंबर 2023 तक केवल चुनाव व्यय के रुप में जमानत राशि ही अंकित है। संभव है, प्रत्याशियों की ओर से उक्त तिथि तक किसी प्रकार का चुनाव व्यय नहीं किया गया है अथवा चुनाव व्यय अब अंकित करवाया जाएगा।

Join Whatsapp 26