प्रेशर पॉलिटिक्स से टिकट मांगने वालों के लिए भाजपा ने बंद किए द्वार, कही यह बात - Khulasa Online प्रेशर पॉलिटिक्स से टिकट मांगने वालों के लिए भाजपा ने बंद किए द्वार, कही यह बात - Khulasa Online

प्रेशर पॉलिटिक्स से टिकट मांगने वालों के लिए भाजपा ने बंद किए द्वार, कही यह बात

प्रेशर पॉलिटिक्स से टिकट मांगने वालों के लिए भाजपा ने बंद किए द्वार, कही यह बात बीकानेर। मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र, जिला पदाधिकारी या पन्ना प्रमुखाें काे साथ लेकर भाजपा दफ्तर में टिकट मांगने वालाें के लिए पार्टी ने अब सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार काे वर्चुअल मीटिंग में राष्ट्रीय और प्रदेश संगठन मंत्री ने जिला पदाधिकारियाें काे स्पष्ट निर्देश दिए कि जाे लाेग इस तरह से दावेदारी कर रहे हैं उनके लिए दफ्तर आने से राेकें। इससे माहाैल खराब हाेता है। ये प्रेशर पाॅलिटिक्स से उनका ही नुकसान हाेगा क्याेंकि पार्टी के सब कुछ ध्यान में है कि काैन क्या कर रहा है। दरअसल शुक्रवार प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर सभी जिला प्रभारियाें और अन्य पदाधिकारियाें के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे। संगठन महामंत्री ने कहा कि ऐसा सुनने में आया कि टिकटार्थी कार्यालयाें में संगठन के नेताओ, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र या पन्ना प्रमुखाें काे लेकर दावेदारी करने आ रहे हैं। इससे संगठन के पदाधिकारियाें के गुटाें में बंटने का डर है जबकि ये सभी संगठन के हैं। इनकाे किसी के साथ नहीं आना। अगर किसी काे दावेदारी करनी है ताे सिर्फ एक समर्थक के साथ जिलाध्यक्ष के पास दावेदारी की जा सकती है। वहां से आवेदन जयपुर और दिल्ली जा रहे हैं। इसलिए प्रेशर पॉलिटिक्स बंद करें। कुछ लोगों के ध्यान में आया कि लोग हस्ताक्षर अभियान चलाकर टिकट मांग रहे हैं। भाजपा में ये परंपरा नहीं है। इससे उन दावेदारों का ही नुकसान होगा।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26