
राजस्थान में भाजपा का बढ़ा इंतजार, अब इस दिन आएगी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट





राजस्थान में भाजपा का बढ़ा इंतजार, अब इस दिन आएगी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
जयपुर। प्रदेश में भाजपा की तीसरी सूची का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। नामांकन शुरू हो चुका है, लेकिन अगले एक-दो दिन में सूची आने के आसार ना के बराबर हैं। सूत्रों के अनुसार भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक एक नवम्बर शाम को होगी। इसी बैठक में राजस्थान के प्रत्याशियों पर अंतिम निर्णय होगा और इसके बाद सूची जारी होगी। संभवत: भाजपा की तीसरी सूची एक नवम्बर की रात को या फिर दो नवम्बर को जारी हो सकती है। भाजपा ने अभी 200 सीटों में से 124 सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं। 76 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए जा सके हैं। 76 सीटों पर प्रथम दृष्टया भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी चर्चा कर चुकी है। अब प्रदेश का कोर ग्रुप मंगलवार शाम या बुधवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में चर्चा करेगा। इस चर्चा में जिन-जिन सीटों पर एक नाम की सहमति बन जाएगी। वह सीटें और प्रत्याशियों की सूची चुनाव समिति के समक्ष रखी जाएगी। यहां से निर्णय होने के बाद सूची जारी की जाएगी।

