
राजस्थान में बीजेपी की सूची को लेकर बड़ी खबर, इस दिन आ सकती है 65 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट





राजस्थान में बीजेपी की सूची को लेकर बड़ी खबर, इस दिन आ सकती है 65 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
जयपुर। प्रदेश भाजपा कोर कमेटी ने बाकी बची 76 सीट पर जो पैनल तैयार किया है, उसमें किसी भी सांसद का नाम नहीं है। कमेटी सदस्याें के बीच किसी भी सांसद के नाम पर चर्चा भी नहीं हुई। सांसद चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर आलाकमान ही फैसला करेगा। अभी तक कयास लगाए जाते रहे हैं कि पार्टी कुछ और सांसदों को चुनाव लड़ा सकती है, लेकिन प्रदेश संगठन पहले ही केन्द्रीय नेतृत्व को मौजूदा सियासी स्थिति से अवगत करा चुका है। दरअसल, भाजपा ने पहली सूची में 7 सांसदों पर दांव लगाया है और इसमें से अब भी 5 के खिलाफ दूसरे दावेदार-समर्थकों का विरोध चल रहा है। दो जगह तो दावेदारों ने बागी होकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। किशनगढ़ सीट से एक दावेदार ने कांग्रेस जॉइन कर ली। सूत्रों के अनुसार भाजपा की अगली कोर ग्रुप की बैठक अब दिल्ली में होगी। यह बैठक अगले सप्ताह हो सकती है। बताया जा रहा है कि यह बैठक 30 अक्टूबर से एक नवम्बर के बीच कभी भी हो सकती है। इसी बैठक में बची हुई 76 सीटों पर चर्चा होगी और एक नाम पर सहमति बनाने के बाद केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक से हरी झंडी ले प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी जाएगी। भाजपा बचे हुए 76 में से 65 से ज्यादा प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर सकती है। पार्टी पांच-सात सीटों को छोड़ सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगी। जहां बहुत अधिक विरोध होगा, वहां अंतिम समय में प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।

