प्रधानमंत्री की ‘मुहर’ के बाद जारी होगी राजस्थान भाजपा की दूसरी सूची, आज दिल्ली में सीईसी की ‘निर्णायक’ बैठक
प्रधानमंत्री की ‘मुहर’ के बाद जारी होगी राजस्थान भाजपा की दूसरी सूची, आज दिल्ली में सीईसी की ‘निर्णायक’ बैठक
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है। शाम 6 बजे होने वाली इस बैठक में राजस्थान समेत पांचों चुनावी राज्यों में प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव प्रबंधन को लेकर मंथन होगा। इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद माना जा रहा है कि राजस्थान को लेकर भाजपा किसी भी वक्त अपनी दूसरी सूची जारी कर देगी। हालांकि दिलचस्प ये भी देखना रहेगा कि क्या भाजपा अपनी दूसरी सूची को कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के इंतज़ार में होल्ड पर रखती है या उसे पहले जारी करती है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। लिहाज़ा अब दूसरी सूची का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। ख़ास बात ये है कि इस दूसरी सूची को लेकर जयपुर से लेकर नई दिल्ली तक कई बैठकों का दौर हो चुका है, लेकिन पहली सूची जारी होने के सप्ताह भर बाद भी दूसरी सूची के नामों पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी है।